बाराबंकी: रविवार देर रात बेख़ौफ़ चोरों ने पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर स्थित एक आभूषण की दुकान पर धावा बोल दिया। दुकान का शटर तोड़कर अंदर दाख़िल हुए चोरो ने नकदी सहित लगभग दो लाख के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित सर्राफा व्यापारी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा सूरतगंज के बेल चौराहे के पास प्रवेश कुमार की न्यू राम रतन ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। बीती रात सर्द मौसम का फ़ायदा उठाते हुए बेख़ौफ़ चोर पुलिस पेट्रोलिंग को ठेंगा दिखाते हुए शटर तोड़कर दुकान में घुस गए और अंदर रखे चांदी के ज़ेवर और पांच हजार की नगदी सहित करीब दो लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह घटना की जानकारी होने पर कस्बे के व्यापारियों ने भय व रोष व्याप्त हो गया। पीड़ित व्यापारी की सूचना पर थाना प्रभारी अनिल सिंह ने चौकी इंचार्ज सूरतगंज व फोर्स के साथ मौका मुआयना किया। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि व्यापारी की तहरीर पर चोरी की घटना का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच कर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।