संवाददाता रामआशीषसिंह
जिलाधिकारी लोको पायलट की हत्या के दूसरे दिन भी गांव में पसारा रहा सन्नाटा।

आरोपियों के घरों पर सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी तैनात।
मंगलवार को दोहरीघाट के मुक्तिधाम पर हुई अंत्येष्टि।
आजमगढ़।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली के नौशहरा वार्ड में प्रेम प्रपंच के चलते लोको पायलट दुर्गेश कुमार की हुई हत्या के दूसरे दिन भी गांव में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा।स्वजनों का आक्रोश दूसरे दिन भी देखने को मिला। सुरक्षा की दृष्टि से आरोपितों के घरों पर पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस ने अबतक पांच आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को दोहरीघाट के मुक्तिधाम पर दुर्गेश कुमार की अंत्येष्टि की गई। प्रेम प्रपंच के चलते रविवार को लोको पायलट दुर्गेश कुमार की पीटकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। मृतक के भाई अजीत की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पीएम हाउस से शव लेकर घर जा रहे स्वजनों और ग्रामीणों ने आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग को जीयनपुर चौक पर जाम कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन व तहसीलदार सगड़ी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ।
घर जाते समय ग्रामीणों ने आरोपितों के मकान पर धावा बोलने का प्रयास किया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सबको खदेड़ दिया। सुरक्षा की दृष्टि से आरोपितों और मृतक के घर पर पीएसी तैनात की गई है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए एक प्लाटून पीएसी लगातार गांव में भ्रमण करती रही। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है। शांति बनी हुई है। एक और आरोपित को हिरासत में लिया गया है।अबतक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है।