नगरपंचायत में चहुमुंखी विकास को लेकर प्रत्याशियों का लगा तांता

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला

रामनगर बाराबंकी

नगर पंचायत रामनगर की सर्व सम्मानित जनता का कहना है कि जैसे ही चुनाव निकट आता है प्रत्याशियों की होड़ लग जाती है। सुबह-शाम दिनभर कोई न कोई प्रत्याशी आता है और पैर छूकर अपने पक्ष में वोट मांगता है तथा इसके बदले में नगर के चहुमुंखी विकास की बात करता है तो कही आवास-शौचालय, नाली- खड़ंजे को बनवाने की बात करते है,और तो और रामनगर को जिला बनवाने की भी बात करते है।

रामनगर में आधे से ज्यादा मार्केट से जुड़ी ज़मीन मुकदमेबाजी का शिकार है जिसके चलते नगर में कोई एक भी अच्छी मार्केट नही है जिसके कारण नगरवासियों को बाराबंकी, लखनऊ खरीददारी के लिए जाना पड़ता है,नगर के अंदर आधे से ज्यादा सड़के खराब पड़ी है लेकिन देखभाल करने वाला कोई नही है, नगर में जगह- जगह पशुओं का झुंड लगा रहता है जिसके कारण आये दिन किसी न किसी के साथ घटना- दुर्घटना होती रहती है जबकि नगर में गौशाला भी बना हुआ है लेकिन देखभाल करने वाला कोई नही है,नगर में गौशाला के पास कूड़ा घर लगभग 3 साल से बनाया जा रहा है सूत्रों की माने तो इसका पूरा पैसा भी निकाला जा चुका है लेकिन अभी तक नही बन पाया है जिसके कारण नगर के अंदर हर जगह कूड़े के ढेर लगे रहते है,नगर से तहसील जाने का रास्ता बिल्कुल जर्जर हो चुका और चौड़ीकरण न होने की वजह से आये दिन जाम लगा रहता है और बारिश के समय सड़को पर पानी भर जाता है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बहराइच: अपशब्दों का विरोध करने पर दबंग ने युवक पर किया चाकू से हमला


आप लोगों को बताते चले कि लगभग 25 वर्षों से बराबर चुनाव के पहले तहसील प्रशाशन द्वारा नगर के क्षेत्र को लेकर सर्वे होता है जिसमे नगर पंचायत से सटा हुआ बल्कि नगर पंचायत में ही बना ग्राम पंचायत बुढ़वल का नाम दिया जाता है लेकिन संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते ग्राम पंचायत बुढ़वल अपनी बदहाली पर आंशू बहाने पर विवश है। नगर से लगभग 3 किलोमीटर दूर भरसवा,अटौटा, चांदामऊ, जैसे गांव को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हो गया है लेकिन बुढ़वल को नगर में नही लिया गया। आखिर क्या है माज़रा? कैसे होगा चहुमुंखी विकास ?
सूत्रों की माने तो जैसे ही चुनाव आता है प्रत्याशियों का तांता लगना शुरू हो जाता है। साम,दाम,दंड,भेद अपनाकर वोट बैंक बनाने लगते है और जैसे ही चुनाव खत्म होता है उसके बाद कोई नही आता है, कोई नही पहचानता है,और तो और वोट मांगने के लिए हमारे दूर-दरार रहने वाले रिस्तेदारो व मित्रों को टारगेट किया जाता है उनसे वोट के लिए कहलवाया जाता है।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की हेलीकाप्टर से भगवान हनुमान की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा


खैर इन सब बातों को अलग रखकर भारतीय संविधान के अनुसार निकाय चुनाव होता है और इस बार भी होना तय हो गया है जिसमे नगर के चहुमुंखी विकास को लेकर भाजपा से अभिनव शुक्ला, रवि कांत पांडे, ओमकार मणि त्रिपाठी व सपा से सत्यदेव शुक्ला, महमूद सिद्दीकी, विजय मौर्या व निर्दलीय राम शरण पाठक व वर्तमान चेयरमैन बद्री विशाल त्रिपाठी उम्मीदवार के रूप में दिखाई दे रहे है।
अब देखना यह है कि नगर पंचायत रामनगर की जनता किसे नगर का चेयरमैन बनाता है और किसे नगर के चहुमुंखी विकास की बागडोर देना पसंद करता है यह बात आने वाले समय के गर्भ में छुपा है।