संवाददाता मोनू भारती
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के कोठिया गांव में वर्षों पूर्व प्रशासन द्वारा सैकड़ो लोगों को पट्टा दिया गया था। लेकिन कई साल बाद प्रशासन द्वारा कुल 580 पट्टा धारकों को बेदखल करने की नोटिस दिए जाने के बाद लोगों में आक्रोश है ।इसी क्रम में रविवार को सैकड़ो कब्जाधारकों ने कोठिया गांव में बैठक कर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया और आगे की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा जारी नोटिस को सक्षम न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया गया।
बता दें कि कोटिया ग्राम पंचायत में सैकड़ो बीघा सरकारी ताल और जंगल की जमीन है। इस जमीन पर आसपास के आधा दर्जन गांवों के सैकड़ो लोगों को पट्टा आवंटित किया गया है। पट्टा के जमीन पर सालों से काबिज लोगों को बेदखल करने को लेकर प्रशासन द्वारा नोटिस जारी की गई है। ऐसे में 580 लोगों को नोटिस जारी किए जाने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई से हड़कंप मचा है साथ ही लोगों में कार्रवाई को लेकर काफी गुस्सा है। महेश यादव जनार्दन राम जन्म परशुराम यादव मोती शिव रामनयन राय पियूष राय मुनीब भास्कर सभाजीत राम लखन यादव प्रभुनाथ यादव बंटी सिंह सूर्यकुमार सिंह राणा संग्राम सिंह गुलाब सिंह देवचंद प्रजापति टुनटुन राजभर आदि लोगों का कहना है कि तहसील क्षेत्र के भदीड़, खलिसा, भदवा, सहुवारी कोठिया, भभिला मठिया सेम समेत करीब एक दर्जन गांव के लोगों की भूमि पुश्तैनी एवं बैनामासुदा है कुछ लोगों ने पट्टा कर रखा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रशासन को गलत ढंग से गुमराह कर बेदखल करने की नोटिस जारी किया है। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ सामाजिक तत्वों के चलते प्रशासन का ध्यान भटका कर नोटिस जारी कराई गई है। इससे हम लोग पीछे नहीं हटने वाले हैं। हम सभी भूमिधर एक साथ मिलकर कोर्ट में चुनौती देंगे।