संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ सगड़ी। सगड़ी तहसील क्षेत्र के तरौका गांव में नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की मंत्रोंचार कर फहराई गई यज्ञ पताका हवन पूजन कर यज्ञ स्थल पर विधि विधान पूर्वक यज्ञ पताका फहराई गई । जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 11:00 बजे यज्ञाचार्य महंत सिया रामदास के द्वारा तरौका गांव में नरहन मार्ग पर यज्ञ स्थल पर 14 मार्च से 22 मार्च तक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर हवन पूजन कर विधि विधान पूर्वक मंत्रोंचार के साथ यज्ञ पताका फहराई गई वहीं यज्ञ को लेकर हवन पूजन विधि विधान पूर्वक किया गया दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर यज्ञ मंडप के समीप यज्ञ स्थल पर यज्ञ पताका यज्ञाचार्य महंत सिया रामदास ने फहराया इस दौरान गांव व आस पास क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग साक्षी बने यज्ञाचार्य महंत सियाराम दास ने बताया कि लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रसिद्ध महंत रामस्वरूप दास के सानिध्य व दिशा निर्देश में सम्पन्न होगा यज्ञ को लेकर गांव व आस पास क्षेत्र के लोगों में उत्साह बना हुआ है उन्होंने यज्ञ में सभी से सहयोग का आवाहन किया इस दौरान संरपच राजेश राय पूर्व प्रधान नंदलाल यादव और रविंदर यादव गणेश यादव प्रमोद राय टिल्लू राय गोली यादव सहित गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
