प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हो चहके छात्र देवकली देवलास में गूंजी कविता की बयार

स्थानीय समाचार

संवाददाता इनामुल हक 

करहाँ, मु.बाद, मऊ

गुरुकुल ज्ञानम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिया के विजयी 16 छात्रों का सम्मान हुआ। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से चहक उठे। जबकि मुख्य अतिथि के प्रेरणा दायक विचार एवं काव्य की धारा से बच्चों सहित अभिभावकों में शिक्षा के प्रति नव उत्साह का संचार हुआ। ये हीरे हैं, पर अनगढे, इनको तरासिये.. अभिभावकों की अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास कराती हुई ये पंक्तियां कवि और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण दिल्ली में प्रबंधक राजभाषा के पद पर कार्यरत देवकान्त पाण्डेय ने कहीं। अवसर था रविवार को गुरुकुल विद्या संस्थान रामपुर देवकली देवलास स्थित संत गणिनाथ मंदिर पर आयोजित छात्र सम्मान समारोह का। उक्त कार्यक्रम में नव नालंदा महाविहार एवं सम विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डा. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ तथा देव कान्त पाण्डेय मुख्य अतिथिद्वय के रूप में उपस्थित रहे। प्रोफेसर डा. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विभिन्न विभूतियों का उल्लेख करते हुए उनके संघर्ष और सफलता का जिक्र करते हुए उपस्थित बच्चों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. मनोज कुमार यादव सीनियर कंसल्टेंट फातिमा अस्पताल मऊ, डा. आलोक कुमार गुप्ता रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर फातिमा अस्पताल मऊ तथा सामाजिक निदान वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रेश प्रजापति आदि उपस्थित थे। गुरुकुल विद्या संस्थान एवं कार्यक्रम के संयोजक अजय प्रजापति ‘गोकुल’ ने बताया कि पिछले दिनों संस्था द्वारा अलग-अलग कक्षा वर्ग के लिए गुरुकुल ज्ञानम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें देवलास और उसके आस-पास स्थित विभिन्न विद्यालयों के कुल एक हजार से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। इसी प्रतियोगिता के विजेता 16 प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से चमक उठे। इस अवसर पर गुरुकुल विद्या मंदिर के पदाधिकारी अजय प्रजापति गोकुल, रामप्रवेश यादव, आशुतोष कुमार, अभिषेक कुमार, राजेश प्रजापति, मुकेश प्रजापति, चंदन मद्धेशिया, कौशल शर्मा, राजू विश्वकर्मा, रामजनम यादव, आनंद सिंह, देवकली देवलास के ग्राम प्रधान अभिषेक यादव एवं क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।