रमेश चंद्र जोशी रामू भैया के समक्ष ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामवासियों को दिलाने की मांग की

स्थानीय समाचार

उत्तराखण्ड:

रमेश चंद्र जोशी रामू भैया के समक्ष ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामवासियों को दिलाने की मांग की

संवाददाता ईश्वर सिंह

भारतीय जनता पार्टी के नौसर मंडल कार्यकर्ताओ की बैठक जंगल जोगीठेर में सम्पन्न हुई, बैठक की अद्यक्षता ग्राम प्रधान जितेन्द्र गौतम एवम संचलन नौसेर मंडल के अध्यक्ष सोमनाथ मौर्य ने किया। वहीं बैठक में मुख्य वक्ता के रुप मे भारतीए जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी रामू भैया के समक्ष ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामवासियों को दिलाने की मांग की, ग्रामवासियों ने कहा की भूमि का मालिकाना हक न होने की वजह से ग्रामीन छेत्र की जनता को सरकार द्वार दी जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने कहा की जल्द ही भूमिहीन जनता को आवासीयपट्टे दिलवाकर मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मध्यम से आवासिए पट्टा जारी करवाकर आवास योजना का लाभ दिलवाया जायेगा। बैठक मेंको नगर महामंत्री मनोज वाधवा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, एसटी मोर्चा अध्यक्ष विपिन राणा महामंत्री मुन्ना राणा ने संबोधित किया, राहुल सक्सेना रोहित वर्माबैठक में शामिल महिलाओं युवाओं पुरुषों ने भारतीए जनता पार्टी की सद्यस्यता ग्रहण की, सद्स्यता लेने वालो महीला मंगल दल अध्यक्ष ममता देवी पूर्व प्रधान पार्वती राणा बंटी राणा महीला मंगल दल पूर्व अध्यक्ष मुल्लो देवी कार्नेल सिंह बलवंत सिंह रवि सिंग चारण सिंग पप्पू राणा उमेश सिंह सतपाल सिंह, हरि चंद काका सिंह कुलवंत कौर सुंदरी देवी मुन्नी देवी कमलावती देवी विनय कुमार अरूण कुमारा संदीप सिंह बाबूराम जोगेंद्र प्रसाद नवीन राणा राजु राणा हरप्रीत सिंह रामदरण आशा देवी शेफाली देवी लक्ष्मी देवी कीर्ति आदि सैकड़ों लोगो ने बीजेपी की सदयता ली