मुबारकपुर आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बिंद मठिया निवासी अंबिका सिंह ने गाँव के ही चंद्रदीप चौहान व इंद्रजीत चौहान पर आरोप लगाते हुए बताया की गाँव के कुछ लोगों के उकसाने पर उक्त लोगों द्वारा फर्जी तरीके से अधिकारीयों को गुमराह करते हुए गलत सूचना देकर उनके अपनी जमीन पर बन रहे मकान को रुकवा दिया गया है जबकि बन रहे मकान का एक फ्लोर बन चूका है उसके ऊपर दूसरे फ्लोर की शटरिंग होने वाली थी की राजनितिक विद्वेस के चलते चंद्रदीप चौहान व इंद्रजीत चौहान के द्वारा गाँव के कुछ लोगों के उकसाने पर अवरोध पैदा करने के उद्देश्य से उच्च अधिकारीयों को गुमराह करते हुए गलत सूचना दी गयी की बन रहे मकान की जमीन सरकारी है उक्त मामले की सत्यता जानने के लिए जब हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुँच कर पीड़ित अम्बिका सिंह से बात की तो उन्होंने बताया उक्त जमीन उनके नाम से है जो नक्से में दर्ज है वही गाँव के लोगों से बात की तो गाँव के लोगों ने भी मामले को राजनीति द्वेश बताते हुए शिकायत को फर्जी बताया वही इस मामले में जब प्रधान से फोन पर बात की गयी तो प्रधान ने भी उक्त जमीन को अम्बिका सिंह की भूमिधरी बताते हुए कोई भी सरकारी जमीन होने से इंकार कर दिया पीड़ित परिजनों का कहना है की विपक्षी द्वारा पैसे की डिमांड की जा रही है न देने पर पूरे परिवार को रोज धमकियां दी जा रही हैं जिससे उनका पूरा परिवार तनावग्रस्त डरा व सहमा हुआ है .