विद्यालय के टॉपर छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गय
संवाददाता :वसीम मोहम्मदाबाद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के अतरारी ग्रामपंचायत के धरहरा घाट स्थित इकरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। परिक्षा में सफल छात्र व छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्राइमरी स्कूल की कक्षा एक की टापर आयशा इब्राहिम को शगुफ्ता मेमोरियल आवार्ड, जूनियर क्लास इंग्लिश मीडियम स्कूल की टॉपर कक्षा सात की जिकरा नवाज और कक्षा 8 के मेहविश अम्मार को संयुक्त रूप से फहीम मेमोरियल अवार्ड, दिया गया। इसी क्रम में जूनियर हाई स्कूल बॉयज सेक्शन स्कूल में कक्षा 7 के टॉपर मुहम्मद महरान को सुल्तान मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। और जूनियर हाई स्कूल गर्ल्स सेक्शन की स्कूल टॉपर रमसा अदीन को कालेज के प्रबंधक रशीद अहमद अलीग के द्वारा गुफरान गेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। संबोधन में प्रबंधक रशीद अहमद अलीग ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों में संस्कार का होना जरूरी है। जहां संस्कार होता है वहां सभी के प्रति आदर, भाव सम्मान और एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना होती है।
इस मौके पर इकरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक हशमतुल्ला कासमी ने कहा कि मेहनत ही सफलता की गारंटी होती है, जब किसी को मेहनत का इनाम मिलता है तो बहुत कुछ करने का जज्बा पैदा होता है, यही देश के निर्माता बनते है और देश को आधुनिक बनाने का कर्तव्य पूरा करते हैं। इस अवसर पर रिजवानुल्ला फैज अहमद जावेद अख्तर अनिल कुमार कलीम अशरफ मंजर रशीद तरगीब फातमा आदि लोग उपस्थित रहे।