घर में ही छात्र ने फांसी लगाकर दी जान मचा हड़कंप

स्थानीय समाचार

जलालाबाद गाजीपुर
संवाददाता : कमलेश यादव
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में उस वक्त क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जब बीस वर्षीय आरिफ अपने घर के एक रूम में गया और लट्टू नचाने वाले नायलॉन की रस्सी से टेबल और कुर्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी ।परिजनों ने खिड़की से लटकते हुए देखा तो शोर मचाया। अगल-बगल के लोग जब तक पहुंच कर दरवाजा तोड़कर युवक को नीचे उतारते तब तक आरिफ मर चुका था। तत्काल दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव, जलालाबाद चौकी प्रभारी रितेश मिश्रा ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता शौकत कुरैशी ने कहा कि आरिफ की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी काफी दिनों से ब्रेन की दवा हो रही थी।आरिफ के दिमाग में क्या चल रहा था इसका पता ही नहीं चला और दिमांगी हालात ठीक ना होने से फांसी लगाकर जान दे दी ।शौकत कुरैशी के घर पर सूचना मिलते ही सगे संबंधी और भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वहीं मृतक की मां बसीरन सहित अन्य लोग दहाड़े मारकर बिलखने लगे ।मौके पर पहुंचे संभ्रांत नागरिकों ने ढाढस बंधाया।