क्षेत्र पंचायत बैठक में रखा गया लगभग चार करोड़ पचास लाख रुपए से विकास कार्य करने का प्रस्ताव, विभाग के अधिकारी और जनता के सहयोग से क्षेत्र का विकास कार्य है जारी – अशफाक अहमद

Uncategorized स्थानीय समाचार

प्रतापगढ़।

✍️✍️✍️✍️✍️

अतुल कुमार यादव 

क्षेत्र पंचायत बैठक में रखा गया लगभग चार करोड़ पचास लाख रुपए से विकास कार्य करने का प्रस्ताव

विभाग के अधिकारी और जनता के सहयोग से क्षेत्र का विकास कार्य है जारी – अशफाक अहमद

प्रतापगढ़।

जिले की मान्धाता ब्लाक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से क्षेत्र में विकास कार्य को गति मिली है और सभी ग्राम सभा में विकास कार्य हुआ है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने भी प्रधान, बीडीसी का क्षेत्र के विकास में क्षेत्र पंचायत को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । विधायक जीतलाल पटेल ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरुरतमंद और पात्र को मिलना चाहिए, जिससे निचले पायदान पर बैठे लोगों को विकास योजनाओं का लाभ मिल सके, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विकास से संबंधित तमाम योजनाओं से ग्राम को अच्छादित करने का काम होना चाहिए, क्षेत्र पंचायत बैठक को संबोधित करते हुए एडीओ आइएसबी ने महिला समूह से संबंधित जानकारी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालन से संबंधित जानकारी से अवगत कराया, बैठक की अध्यक्षता कर रहे पी डी दयाराम यादव ने तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आवास सर्वे और पात्र अपात्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी, बैठक में एडीओ पंचायत काशी नाथ वर्मा , एडीओ आई एस बी विजय कुमार, जे ई एम आई राधेश्याम यादव, ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश सरोज, ग्राम पंचायत अधिकारी सुभाष कुमार, सचिव आनंद शुक्ला, सचिव राकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद पटेल सहित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाजसेवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश राजगुरु ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की प्रशंसा मान्धाता ब्लाक में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य और वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश राजगुरु ने कहा की क्षेत्र पंचायत का कार्यकाल अब तक रहा है सराहनीय। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की विकास परख सोच ने प्रत्येक ग्राम सभा में विकास कार्य किए हैं समाजसेवी बृजेश राजगुरु ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करुंगा की अगामी कार्यकाल भी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद को मिले ताकि क्षेत्र का हो सके चहुंमुखी विकास।

National Khabar 9

9415860759