बदलते मौसम में बढ़ी वायरल फीवर की संख्या

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मोहम्मदाबाद गोहना मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार यादव ने बताया कि आय दिन मोहम्मदाबाद गोहना में वायरल फीवर से मरीजों की जनसंख्या बढ रही है। जहा मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में 100 से 150 मैरिज वायरल फीवर के मरीज आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बदलते मौसम की वजह से मौसम में उमस और नमी नमी से यह बुखार लोगों में देखी जा रही है और इसे नजरअंदाज ना करें बुखार आने पर तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लें और दवाइयां खाकर हफ्ते भर घर पर आराम करें बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकले बताते चलें की बाहर की चीजों से परहेज करें।ठंडा पानी न पिए पानी को हल्का बुलबुला करके ही पिए और झोलाछाप डॉक्टरों से दूर रहे अन्यथा गलत इलाज कारण मरीज की स्वास्थ्य और खराब हो सकती है। धूप से आते हैं तो ठंडा पानी अन्यथा ठंडा चीज से परहेज करें करने के लिए कहा और मरीजों को आराम करने के लिए बताया गया