राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: असंद्रा थाना अंतर्गत दिलावलपुर पुलिस चौकी पर दुर्गा पूजा और विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक असंद्रा थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में असंद्रा थाना प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आप सभी का हर त्यौहार में पूरा सहयोग रहता है ऐसे ही आप सभी अपना सहयोग बनाए रखे। ऐसा गाना न बजाए जो किसी धर्म को ठेस पहुंचाएं और आपसी सौहार्द बिगड़े। पांडाल में पानी और बालू की व्यवस्था करे। मूर्तियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करना अनिवार्य है। थाना प्रभारी ने ड्रोन उड़ने को लेकर फैली अफवाह को पूरी तरह गलत बताया और लोगों से कहा कि अफवाह न फैलाए।
चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पांडाल में महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखे। किसी भी कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की जाए। मूर्तियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दें। दुर्गा पांडाल में बोरी में भरकर बालू और ड्रम में भरकर पानी रखें। पांडालों में कम से कम दो निकासी रखें। किसी भी धर्म में नशा करना गलत है, नशा करके हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीजे पर किसी दूसरे धर्म पर आपत्तिजनक गाना और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले गाने न बजाए जाए। पांडाल में या सड़क पर कचरा न फैलाए, एक गड्ढा खोदकर उसी में कचरा डालकर बंद कर दें।
बैठक में हे० का० तेज बहादुर वर्मा, हे० का० विजय कुमार, हे० का० अमित कुमार, का० धनंजय सिंह, का० प्रमोद यादव समेत ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।