बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
पयागपुर, बहराइच, थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम पतुरखी दाखिला सेवड़ा में विवाहिता ने लगाई फांसी का फंदा, पिता ने सास, व, लडके, के ऊपर लगाया दहेज हत्या का आरोप ,
सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार राय व थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर फंदे से लटकती विवाहिता के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मालूम हो कि मृतका विटा देवी उम्र 22 वर्ष पुत्री रक्षा राम उपाध्याय निवासी कल्हवापुर ने अपनी पुत्री का विवाह पतुरखी दाखिला सेवड़ा निवासी सूरज पुत्र रामउगरतिवारी के साथ 18 मई 2022 को रीत रिवाज के, साथ, किया था आज सुबह कमरे के अंदर छाले में साड़ी का फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर लिया ,