लखनऊ: विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम धाम के भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे एक खुशखबरी लेकर आया है। रेल प्रशासन ने रींगस जं.स्टेशन के निकट विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केन्द्र खाटू श्याम को सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस निर्माण के बाद खाटू श्याम के भक्तों और श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के लोगों को काफी सहूलियत होगी।
कर्नाटक में हर माह युवाओं को देंगे 3000 और महिलाओं को 2000 रुपए : राहुल गांधी
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों से सड़क मार्ग से दर्शन के लिए जाते हैं। यहां प्रतिदिन लगभग तीस हजार श्रद्धालु आते हैं। विशेषकर शुक्रवार, शनिवार, रविवार को यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या चार से पांच लाख तक पहुंच जाती है। यही नहीं एकादशी के समय तो श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख का आकड़ा पार कर लेती है। उधर मार्च के महीने मे 15 दिन तक चलने वाले मेले में तकरीबन 30 लाख से 40 लाख श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर देश में सबसे अधिक श्रद्धालु आने वाले मंदिरों में से एक है। यहां ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु रींगस जं. तक आते हैं उसके बाद यातायात के अन्य साधनों से खाटू श्याम मंदिर पहुंचते है। रींगस जं. से खाटू श्याम तक का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ने सांस्कृतिक धरोहर व धार्मिक आस्था के केंद्रों को जोड़ने की योजना के तहत रींगस जं. से खाटू श्याम तक नई रेल लाइन निर्माण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी प्रदान की है। इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि हुए फाइनल लोकेशन सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को स्वीकृति प्रदान कर कार्य शुरु किया जाएगा। जिससे देश के सभी भागों से आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द से खाटू श्याम जी के मंदिर तक पहुंचने हेतु रेल सुविधा प्राप्त हो सके।
अतीक- अशरफ मर्डर : टर्की मेड पिस्टल से अंजाम दिया गया Shootout, अतीक को मारी गईं 8 गोलियां