युवा कल्याण एवं प्राo विo दo विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेल लोग का उद्घाटन विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना में आयोजित हुआ

SPORTS स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ 

जन प्रतिनिधि प्रधान राम पलट जी द्वारा हुआ, दो दिवसीय खेल लोग में सब जूनियर और सीनियर वर्ग में वॉलीबॉल एथलेटिक्स, कबड्डी कबड्डी कुश्ती का आयोजन किया गया। सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीo दौड़ में बेबी राजभर विजयी रही। जूनियर वर्ग 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में निवासी कोठिया विजयी रही। तथा बालिका वर्ग में बबीता विजयी रही, प्रतियोगिता क्षेo युवा कल्याण अधिकारी राणा प्रताप सरोज द्वारा किया गया समापन डॉक्टर अवनीश कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठिया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन इंद्र भूषण द्वारा हुआ, प्रतियोगिता में कबड्डी कोच प्रवीण कुमार एवं वॉलीबॉल कोच त्रिपुरारी राजभर निर्णायक रहे, प्रतियोगिता में देवानंद, सुरेश धीर, ज्ञानेंद्र एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे