रिपोर्ट आशीष सिंह राठौड़,
दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल फावड़ा से प्रहार कर की हत्या,मचा कोहराम।

कप्तान मौके पर पहुंचे आरोपी से पूछताछ करने में जुटे।
घर में टाइल्स लगाने को बुलाया कर दी हत्या
आजमगढ़।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला जहरुल्ला गांव में बीती रात फावड़े से प्रहार कर टाइल्स मिस्त्री की हत्या कर दी गई।परिवार में कोहराम मचा हुआ है।हत्या को लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। मौके पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना और क्षेत्राधिकार सगड़ी शुभम तोदी एवं जीयनपुर थाना की फोर्स पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।जबकि पिता रामदुलारे पुत्र स्वर्गीय मुन्नर ने तहरीर देते हुए पांच को आरोपी बनाया है। जिसमें आरोपी शैलेश,उसका भाई और दो बहनों और मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी सहित मां बहनों को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि पिता रामदुलारे पुत्र स्वर्गीय मुन्नर ने तहरीर देते हुए पांच को आरोपी बनाया है। जिसमें आरोपी शैलेश,उसका भाई और दो बहनों और मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी सहित मां बहनों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं सोमवार की सुबह फैजुल्ला जहरुल्ला थाना जीयनपुर निवासी शैलेश कुमार पुत्र अंबिका ने मृतक राकेश कुमार पुत्र रामदुलारे उम्र 27 वर्ष निवासी खलिसा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ को फोन करके किसी के यहां टाइल्स लगाने के लिए घर पर बुलाया और घर से कुछ दूरी पर दूसरे घर जो पहले घर से लगभग 100 मीटर पर बनाया हुआ है। उसे वहां पर ले जाकर फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी और सिर और मुंह को बुरी तरह कूंच दिया।
मंगलवार की सुबह किसी ने इमिलिया पुलिस चौकी को सूचना दी की गांव में हत्या कर दी गई है। जिस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीयनपुर कोतवाली में पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जिससे कोहराम मचा हुआ है।मृतक तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर था। बहादुर,गोरख,आरती है।माता रैना देवी व पत्नी हिना देवी,बच्चे शिवांगी 4 वर्ष आयुष दो वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक की हत्या की आशंका है कि मृतक हत्यारोपी शैलेश कुमार की प्रेमिका से मोबाइल पर बात करता था जिससे शैलेश ने साजिश के तहत टाइल्स लगाने के बहाने बुलाकर हत्या कर दी।जबकि लगभग 5 साल से दोनों में प्रगाढ़ मित्रता थी और दोनों टाइल्स लगाने का काम साथ में करते थे। क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।