उदयचंदपुर में पच्चास लाख की योजना का हुआ शिलान्यास

स्थानीय समाचार

जौनपुर से पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट

केराकत जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम उदयचन्दपुर में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत प्लास्टिक संग्रह केन्द्र का शिलान्यास किया गया।
बुधवार के दोपहर में उदयचन्दपुर गांव में 50 लाख की लागत की योजना का भूमि पूजन कर मछलीशहर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह जी ने शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। गांव के ठोस व तरल अपशिष्ट को इकट्ठा कर जैविक खाद बनाने का कार्य किया जाएगा।गांव में कूड़े करकट से निजात मिलेगा।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत सहायक विकास अधिकारी, सहकारिता अवर अभियंता, आरईएस पंचायत अधिकारी सतीश कुमार प्रधान कन्हैयालाल ,प्रेम चंद दुबे, श्याम सागर दुबे, प्रभात यादव व ग्रामीण उपस्थित रहे ।