राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
यूपीआई के माध्यम से साइबर फ्राड कर आवेदक के खाते से निकाले गये 50,000/- रुपये को साइबर सेल, बाराबंकी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया। बता दें कि ऑनलाइन साइबर पोर्टल के माध्यम से आवेदक राजेश कुमार पुत्र सहदेव निवासी पहलीपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी ने साइबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी कर यूपीआई के माध्यम से कुल 50,000/- रुपये निकाल लिए जाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज कराई। संदर्भित प्रकरण में साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मर्चंट से पत्राचार कर आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया।
अंधाधुंध हो रही हरे-भरे पेडों की कटाई, जिम्मेदार मौन आखिर क्यों?