देवा बाराबंकी
रक्षाबंधन पर गुरुवार को देवा थाना क्षेत्र के बिशनपुर कस्बे की निवासिनी रेणु देवी गौतम फतेहपुर बाजार में सामान खरीदने जा रही थी। तभी रास्ते में रेणु का पर्स कहीं गिर गया। जिसकी शिकायत पीडिता ने बिशनपुर चौकी पर की। पीडिता ने बताया कि उसकी पर्स में दो जोड़ी चांदी के पायल, 15 सौ रुपए और अन्य आवश्यक कागजात रखे थे।
बिशनपुर चौकी प्रभारी अजय पाण्डेय ने चौकी के सिपाहियों को पर्स तलाश करने के लिए भेजा। पुलिस कर्मियों के अथक प्रयास से आवेदिका को उसका गायब पर्स रुपया और सभी समान देकर रेणु को उसकी ससुराल फतेहपुर भेजा। गायब पर्स और उसमें रखे रुपए, सामान सहित आवश्यक कागजात पाकर महिला ने चौकी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: राघवेन्द्र मिश्रा