*सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिला सूचना अधिकारी ने उद्घाटन कर जनपद वासियों से चित्र प्रदर्शनी देखने हेतु की अपील।*

स्थानीय समाचार

ब्यूरो चीफ मोहम्मद अंसार खान 

मऊ

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास मऊ (सोनी धापा बालिका इंटर कॉलेज के निकट) के मैदान में किया गया। इस चित्र प्रदर्शनी का आज उद्घाटन जिला सूचना अधिकारी श्री धनपाल सिंह द्वारा किया गया। इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। चित्र प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील की कि चित्र प्रदर्शनी में अधिक से अधिक लोग प्रतिभाग कर विभिन्न योजनाओ से जुड़ी जानकारी को प्राप्त करें एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो।