बलिया: रामधारी चन्द्रभान महाविद्यालय पर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया के अन्तर्गत स्मार्टफोन का वितरण कार्य हुआ सम्पन्न…

स्थानीय समाचार


बलिया: रामधारी चन्द्रभान स्नातकोत्तर महाविद्यालय नगपुरा, नफेरपुर में बच्चों को स्मार्टफोन का वितरण हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री बाल्मीकी त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि डा. पीके सिंह गहलोत ने 110 बच्चो को स्मार्टफोन वितरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्मार्टफोन से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी सहुलियत होगी, सरकार का सपना है कि यहां का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टैबलेट से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।इस मौके पर रामगोविन्द सिंह, सुरेश जी, अजय सिह मुन्ना, छोटे पाण्डेय, अंजनी, सत्येन्द, दीना, दुर्गीवजय, बद्रीनारायण, भुवाली,अंकित, विनय, राजेन्द्र सिंह, अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत उषा पांडेय व आदित्य पांडेय ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक डा. अशोक कुमार पांडेय व संचालन अरूण कुमार पांडेय ने किया। वही कार्यक्रम के समापन के क्रम मे आदित्य पांडेय ने छात्र, छात्राओं को स्मार्टफोन का उपयोग पढ़ाई में करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।

संवाददाता-आशीष सिंह बिसेन(बलिया)