सुल्तानपुर जयसिंहपुर
संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
सुल्तानपुर जनपद अंतर्गत जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के इसूर गांव निवासी 11 वर्षीय मासूम रौनक की हत्या का 1 साल 7 महीना बाद पुलिस ने राज खोलते हुए पड़ोस की महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा मामला गांव का है जहां बीते साल 4 सितंबर 2021 को गांव निवासी दिनेश दुबे का 11 वर्षीय एकलौता बेटा जो रहस्यमय परिस्थिति में घर से गायब हो गया खोजबीन के दौरान दूसरे दिन सुबह लापता बालक का शव कुछ दूरी पर कुएं में पाया गया इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने बालक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले में कार्रवाई को लेकर परिजनों द्वारा टांडा वादा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया तत्कालीन उपजिलाधिकारी राम अवतार जयसिंहपुर कोतवाल हीरा सिंह अन्य पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर परिजन इको न्याय दिलाने की बात कही मृतक के पिता जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर शव को दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की डीएम के आदेश पर शव को दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया और बिसरा जांच के लिए भेज दिया गया बिसरा जांच में जहर की पुष्टि हुई है जिससे रौनक की मौत का राज खुल गया। जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह कोतवाल प्रेमचंद्र सिंह ने घटनास्थल का पुनः बारीकी से निरीक्षण किया इसके बाद रौनक को जहर देकर मारने के आरोप में पड़ोसी महिला अमरावती दुबे को न्यायालय में पेश किया।
