नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित एक कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (siddaramaiah) पर तंज कसा. पीएम और सीएम दोनों एक मंच पर साथ में मौजूद थे. जैसे ही भीड़ ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने शुरू किए, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता की ओर रुख किया और कहा, ”ऐसी चीजें होती रहती हैं.” वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता असहजता से मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. दोनों नेताओं ने बेंगलुरु में बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी परिसर के उद्घाटन में भाग लिया.उद्घाटन करने के बाद, पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित किया, जहां भीड़ ने उनके नाम के नारे लगाए. सिद्धारमैया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों के सबसे कटु आलोचकों में से एक हैं. बीते साल कर्नाटक में बीजेपी को हराकर सिद्धारमैया की सरकार सत्ता में आई थी. सत्ता में आते ही सिद्धारमैया पूर्व की सरकार के कई फैसलों को पलट चुके हैं. सबसे ज्यादा चर्चा हिजाब बैन को लेकर फैसले पर हुई. बीजेपी सरकार ने स्कूल-कॉलेज सहित अन्य शिक्षा संस्थानों मे हिजाब के पहनने पर बैन लगा दिया था. सिद्धारमैया की सरकार ने सत्ता में आने के बाद इसी साल इस बैन को हटा दिया है.43 एकड़ में फैला स्टॉक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIITC) ₹1,600 करोड़ की लागत से बना है. ये संयुक्त राज्य अमेरिका की बाहरी फर्म का सबसे बड़ा निवेश है. बोइंग ने कहा, ‘शहर के बाहरी इलाके देवनहल्ली में हाईटेक पार्क डिफेंस और एयरोस्पेस का परिसर भारत में निजी और सरकारी तंत्र के इकोसिस्टम का सुनहरा स्टार्टटप है. वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए यह अगली पीढ़ी के दस्तावेज और सेवाएं विकसित करने में मददगार साबित होगा.