गाजीपुर:
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी
देवकाली ब्लाक के भिख्खे पुर (गोडा) पंचायत भवन निर्माण कार्य मानक के विरुद्ध चल रहा है
गाजीपुर: गाजीपुर देवकली ब्लाक अंतर्गत भिखेपुर गोंडा में बना पंचायत भवन का मरम्मत कार्य जोरों से चल रहा है जिसमें पंचायत भवन का बाउंड्री वॉल थर्ड क्वालिटी के ईट लगाया जा रहा है और साथ ही साथ बाउंड्री वॉल मे लगने वाले गेट का जो पिलर है वह मानक के विरुद्ध बनाए जा रहे हैं जैसा कि हम आपको बता दें की गेट का पिलर मात्र एक सरिए पर टिका हुआ है और वह सरिया जंग खाया हुआ है इस बाबत वहां पर काम कर रहे मिस्त्री से बात हुई तो मिस्त्री ने कहा कि प्रधान जी बोले हैं जब प्रधान जी से बात हुई तो ग्राम प्रधान बेचन राम ने कहा कि हम सरिया चेंज करवा रहे हैं लेकिन उसमें लग रहे थर्ड क्वालिटी ईट के लिए उन्होंने कहा कि इतना ही ईट है मुझे खपत कर लेने दीजिए। इस विषय में ग्राम सभा भिखेपुर पुर के सचिव चंदन जयसवाल से बात हुई तो, उन्होंने कहा कि 2 दिन का टाइम दीजिए हम उसको सही करवा रहे हैं। लेकिन कहीं न कहीं ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से मानक विहीन निर्माण कार्य हो रहा है, आखिर देवकली ब्लाक में यह कब तक लूटपाट चलता रहेगा। क्या यहां के सचिव इस बात को क्यों नहीं समझते ग्राम विकास में इतनी बड़ी धागली हो रही है। BDO देवकली साहब की आंखें बंद पड़ी हुई है। सीडीओ गाजीपुर इस विषय को संज्ञान में ले और ऐसे सचिव और ऐसे प्रधान पर उचित कार्रवाई करें जिला अधिकारी महोदय इस विषय को संज्ञान में लेकर देवकली ब्लाक के हर ग्राम सभा की स्वयं निरीक्षण करें जांच कर कार्रवाई करें।