बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला
पयागपुर बहराइच | नवसृजित नगर पंचायत बनने के बाद भूप गंज बाजार, पयागपुर, सचौली आदि स्थानों की नालियां जगह-जगह से टूटी फूटी हुई है जिससे राहगीरों और यहां पर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जो भी स्ट्रीट लाइट खंभों पर लगाई गई है वह कहीं कहीं पर जल रही है और कहीं कहीं पर बिल्कुल भी नहीं जल रही है | जब अंधेरा होता है तो सड़क पर चलने वाले राहगीर भयभीत हो जाते हैं और चोरी, छिनैती होने की आशंका बनी रहती है | इसी के अंतर्गत मामला भूप गंज बाजार में मुख्य बाजार की गली के अगले चौराहे पर जहां पर पास में ही महावीर अग्रवाल का घर बना हुआ है उसी चौराहे के खंभे पर केवल एक स्ट्रीट लाइट लगा दिया गया है लेकिन चौराहा होने पर दो स्ट्रीट लाइट लगनी चाहिए जिससे चारों ओर उजाला हो सके | इंटरलॉकिंग करके जो सड़क बनाई गई थी वहां पर नाली टूटी फूटी पड़ी हुई है जिसकी वजह से इंटरलॉकिंग सड़क उखड़ती जा रही है और वहां पर रहने वाले दुकानदार परेशान नजर आ रहे हैं | आसपास रहने वाले दुकानदार बकरीदी टेलर्स, मुन्नन टेलर्स, नंद कुमार गुप्ता चाय वाले, ताहिर ट्रेलर आदि लोगों ने मांग किया है कि चौराहे पर लगे खंभे में एक स्ट्रीट लाइट और लगाई जाए जिसे चारों तरफ उजाला हो सके तथा टूटी नाली को भी दोबारा बनाया जाए ताकि आने वाले बरसात के दिनों में कोई परेशानी ना पैदा हो |