परिवार परामर्श केंद्र का सराहनीय कार्य टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को किया एक

स्थानीय समाचार

एटा
संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र द्वारा आज दिनांक 3/3/2023 को आपसी मतभेदों के कारण टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। वादी संयोगिता पुत्री विनोद कुमार पचौरी निवासी भगीपुर माता मंदिर के पास थाना कोतवाली नगर जिला एटा तथा प्रतिवादी अरविंद बाजपेई पुत्र रामचरन बाजपेयी मौहल्ला मोहन नगर जिला कासगंज का आपसी मतभेदों के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनों परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र काउंसलिंग कर समझाया गया। दोनों अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मवती, काउंसलर नीलम गुप्ता, पुलिस स्टाफ हेड कांस्टेबल मिथिलेश मौजूद रहे।