जलग्रहण यात्रा का कोसरिया में किया स्वागत एवं सफल आयोजन सम्पन्न

Social

बालोतरा, 11 अप्रैल। भू-संसाधन एवं जलग्रहण प्रबंधन खण्ड, भारत सरकार एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जल संग्रहण एवं भू-संरक्षण से उन्नति की ओर बढ़ते कदम थीम पर निर्धारित जलग्रहण यात्रा अंतर्गत पंचायत समिति बायतु की ग्राम पंचायत कोसरिया में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड के नेतृत्व में जलग्रहण यात्रा को लेकर 10 अप्रैल को ग्राम पंचायत कोसरिया में कलश यात्रा, प्रभात फेरी, साईकिल रैली, विद्यालय में जल की उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता व जल से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर जल संग्रहण एवं भू-संरक्षण का संदेश दिया गया। शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोसरिया में आयोजित कार्यक्रम में बायतु विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष हनुमानराम जाणी, हिम्मताराम खोथ सरपंच ग्राम पंचायत खोथों की ढाणी, कोसरिया सरपंच रूगाराम सारण तथा विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड़, अधिशाषी अभियंता विवेक गुप्ता, सहायक अभियंता चरणसिंह चौधरी एवं कनिष्ठ अभियंता गगन शर्मा, लोकेन्द्र सिंह राठौड सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में आयोजित पोस्टर मेकिंग, दौड-भाग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम से तृतीय तक स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व जलग्रहण क्षेत्र में उत्कृष्ट कृषकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त जलग्रहण यात्रा का जल को बूंद-बूंद बचाने हेतु समस्त प्रदेश वासियों को प्रेरित करने हेतु भारत सरकार एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजन किया जा रहा है। विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी ने कहा की मरूस्थलीय क्षेत्र में जल का संग्रहण करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों को जल संग्रहण के कार्यक्रम में बढ़-चढकर साथ देना चाहियें। हिम्मताराम खोथ ने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से जल को बचाने हेतु भरपुर प्रयास किए जा रहे, जो सराहनीय हैं। मारवाड़ महिला विकास सहकारी समिति लिमिटेड, भीमड़ा (बायतु) की अध्यक्ष शांति चौधरी ने बताया कि हमारे समुह को जलग्रहण विकास विभाग से राशि रु.110 लाख का आर्थिक मदद मिलने से महिला स्वावलंबी होने हेतु विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा विभाग द्वारा करवाये जा रहे जल संरक्षण कार्यों की प्रशंसा की। कोसरिया सरपंच रूगाराम सारण ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण क्षेत्र को जल के लिए आत्मनिर्भर बनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी की सफलतम योजना है । जिसमें वर्षा जल का कैसे संरक्षण ओर संग्रहण किया जाये इस थीम पर कार्य संपादित करवाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत जलग्रहण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण कार्य, फार्म पॉण्ड निर्माण कार्य, चारागाह विकास कार्य इत्यादि कार्य करवाये हैं जिसका ग्रामीणों को भरपुर फायदा मिल रहा हैं। कार्यक्रम के अंत में विभागीय अधिशाषी अभियंता विवेक गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को जल शपथ दिलाई।