श्रमजीवी पत्रकार संगठन के संरक्षक के भाई का हुआ निधन पत्रकारों ने ब्यक्त की शोक संवेदना

स्थानीय समाचार

मऊ
संवाददाता : वसीम खान
मऊ जनपद अंतर्गत श्रमजीवी पत्रकार संगठन के संरक्षक सुरहूरपुर गांव निवासी संजय तिवारी के बड़े भाई भानु प्रकाश तिवारी 72 वर्ष का आकस्मिक निधन की खबर सुन श्रमजीवी पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष संजय राय के नेतृत्व में पत्रकारों ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दिया। बता दें कि भाजपा नेता और पत्रकार संगठन के संरक्षक संजय तिवारी के भाई ओबरा में बिजली विभाग के सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए थे मंगलवार को हृदय गति रुकने से उनका आकस्मिक निधन हो गया सब को उनके पैतृक गांव सरूरपुर लाया गया तो श्री तिवारी के भाई की मौत की सूचना सुनकर सैकड़ों गणमान्य व्यक्त व्यक्ति उनके आवास पर पहुंचे और संवेदना जताया संवेदना जताने वालों में प्रमुख रूप से संजय राय अनवार अहमद मोनू भारती अंसार अहमद विष्णु कांत श्रीवास्तव वसीम अहमद अखलाक अहमद पत्रकार शामिल रहे.