नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालपाल पुरवा मजरे घौखरिया के एक बाग में संदिग्ध अवस्था में एक तीस वर्षीय युवती का शव मिला है। मृतका के भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही एक युवक पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार नीरज (30) पुत्री चेतराम रावत मंगलवार शाम अचानक लापता हो गई थी।
बुधवार सुबह गांव के बाहर एक बाग में ग्रामीणों ने युवती का शव देखा। जिसके बाद परिजन सहित पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मृतका के भाई मुन्नालाल का कहना है कि गांव के ही एक युवक के साथ ज्यादा दिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आये दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था।
इस संबंध में रामनगर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मृतका के परिजनों के आरोप के आधार पर एक युवक को पूछताछ के लिए लाया गया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।