रसड़ा में संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव 30 अगस्त को, बनेगा पाँच कुंतल का महाप्रसाद रोट।

Uncategorized

रसड़ा में संत गणिनाथ जी का जन्मोत्सव 30 अगस्त को, बनेगा पाँच कुंतल का महाप्रसाद रोट।

संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा

रसड़ा (बलिया)। संत गणिनाथ जी महाराज का भव्य जन्मोत्सव एवं पूजनोत्सव आगामी 30 अगस्त को रसड़ा स्थित संत गणिनाथ मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पाँच कुंतल का महाप्रसाद रोट तैयार किया जाएगा।

कल देर रात अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य कांदू सभा की बैठक मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें तैयारियों की रूपरेखा तय की गई। सभा के युवा नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार मद्धेशिया ने बताया कि जन्मोत्सव को भव्य बनाने के लिए रसड़ा ब्लॉक के लगभग 70 गाँवों में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र वितरित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रमों की रूपरेखा

28 अगस्त : अखण्ड रामायण पाठ

29 अगस्त : सामान्य ज्ञान एवं मेहंदी प्रतियोगिता

30 अगस्त :

सुबह झंडारोहण, हवन-पूजन एवं भव्य शोभायात्रा

दोपहर 1 बजे से स्वजातीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

भव्य भंडारा

अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण

बैठक में भुवाल मास्टर साहब, राजेश मेडिकल, विनोद मास्टर साहब, प्रदीप गुप्ता, गोपाल जी, राजेश जी (गुदरी बाजार), सुबोध जी, सुजीत जी, पुनित जी, सूर्य नारायण जी, रवि गुप्ता, विकास जी, संतोष जी आर्य, सिन्टू, लाला, संजय जी, निखिल, चंदन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज कौशांबी के पूर्व विधायक संजय मद्धेशिया शामिल होंगे।

विशिष्ट अतिथियों में –

बलिया जिला पंचायत चेयरमैन संत कुमार मिठाई लाल मद्धेशिया

बलिया के पूर्व चेयरमैन लछमण गुप्ता

किचौछा चेयरमैन ओमकार मद्धेशिया

राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश मद्धेशिया (आजमगढ़)

अमिला चेयरमैन अजय गुप्ता

कासिमाबाद ब्लॉक प्रमुख मनोज मद्धेशिया

युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता

बेल्थरा रोड चेयरमैन दिनेश मद्धेशिया

शामिल होंगे।

इस मौके पर भक्तों औ

र समाज के लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।