गाजीपुर दिनांक-15-02-23
संवाददाता; पुनित कुमार त्रिपाठी
सफाईकर्मियों की मनमानी आई सामने
डीपीआरओ ने लिया मामले का संज्ञान
गिर सकती है सफाईकर्मियों पर गाज
गाजीपुर: खबर यूपी के गाजीपुर से है जहां सफाईकर्मियों की मनमानी सामने आ रही है।
पूरा मामला करंडा ब्लाक के माहेपुर गांव का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि माहेपुर ग्राम सभा में चार सफाईकर्मी तैनात हैं लेकिन अगर साफ-सफाई की बात की जाय तो ग्राम सभा में जीरो हैं।
आश्चर्य की बात तो यह है कि इन लोगों के बिना कारवाई रजिस्टर के ही ग्राम प्रधान जयनाथ यादव और सचिव के मिलीभगत से पेरोल पर हस्ताक्षर हो जाता है।
इस मामले जब डीपीआरओ अंशुल मौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एडीओ पंचायत से जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।