गाजीपुर
Nk9:पुनित कुमार त्रिपाठी
पाक्सो एक्ट का फरार दरिंदा चढ़ा पुलिस के हत्थे चढ़ा
गाजीपुर। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ में एक और कामयाबी हासिल की है। थाना मुहम्मदाबाद की टीम ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया, जो पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई संगीन धाराओं में वांछित था।
गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व. अंबिका यादव, निवासी ग्राम हरिबल्लमपुर उर्फ अलावलपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर, लंबे समय से फरार चल रहा था। मुखबिर से मिली पक्की सूचना पर पुलिस ने हरिबल्लमपुर तिराहे पर घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर, उपनिरीक्षक होरिल यादव मय टीम शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।