चोरों का आतंक; छह बकरियों सहित नगदी व सामान की चोरी कर चोर फरार

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना सफदरगंज के अंतर्गत ग्राम अम्बौर निवासी दीपचंद्र पुत्र कल्लू प्रसाद की बुधवार देर रात घर से बंधी छह बकरियों सहित एक हजार रुपए नगदी,एक गैस सिलेंडर व राशन सामग्री को अज्ञात चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए। उधौली – सिरौलीगौसपुर संपर्क मार्ग पर स्थित घर के मुखिया दीपचंद्र के मुताबिक रात्रि करीब 02 बजे जब दीपचंद्र की आंख खुली तो देखा खूंट में बंधी उसकी 06 बकरियां गायब थी और बाहर का दरवाजा खुला था। इधर – उधर काफी खोजबीन के बाद भी सफलता हाथ न लगने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चोरों के विरुद्ध जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों द्वारा 06 बकरियों की बाजार कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है। घर में चोरी होने से पीड़ित परिवार काफी चिंतित और गमगीन है।

चोरी प्रकरण का खुलासा करने के लिए सफदरगंज पुलिस के लिए एक चुनौती का विषय हो गया, इससे पूर्व भी कई चोरी घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसका पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम साबित हुई। अभी दो दिन पूर्व अम्बौर गांव के एक युवक का मोबाइल फोन चोरी होने की भी घटना घटित हुई ,पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में की गई समीक्षा गोष्ठी