टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में उसकी दोस्त ने किया नया खुलासा

CRIME

हरियाणा : पिछले दिनों हरियाणा के गुरुग्राम में हुए टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। राधिका की हत्या के मामलें में अब उसकी की एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर भावुक होकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उसने कई सनसनीखेज खुलासे किये किये है । राधिका की दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने वीडियो में बताया कि हम बड़े करीबी दोस्त थे । हम पिछले आठ-दस साल से काफी मित्रता थी । मैंने उसको अब खो दिया है । मैं उसका शव देखकर आई हूँ । विडियो जरी करने को लेकर उसकी दोस्त ने बताया कि वीडियो का मुख्य कारण यही है कि आप सभी लोग जान पाओ कि राधिका यादव कौन थी । उसके दोस्त का कहना है राधिका को फोटो शूट कराना और वीडियो बनाना बहुत पसंद था । हिमांशिका ने बताया कि “उसकी गीत का कारवां यूं ही चलता रहा मेरा, दिन भी यूं ढलता रहा मुझे फिर तुम्हारी याद आई ,यह एक नॉर्मल वीडियो थी । पिता ने इस वीडियो को बनाने की इजाजत दी थी ।