SDM की अध्यक्षता में हुआ. तहसील दिवस का आयोजन

स्थानीय समाचार

आजाद शाह जमानिया (गाजीपुर)

ज़मानियां (गाजीपुर) ख़बर गाजीपुर के जमानिया से है जहा तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ. तहसील दिवस का आयोजन। बता दें कि प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। बता दें की उपजिलाधिकारी भारत भार्गव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 43 फरियादियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। इस दौरान भूमि विवाद, जल निकासी, चकरोड, अतिक्रमण आदि समस्याओं के निराकरण कराने हेतु फरियादियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। वही उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि उक्त तहसील दिवस के मौके पर 43 मामलों में मात्र 2 मामले का मौके पर निस्तारण किया गया है। इस मौके पर तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा नायब तहसीलदार अविनाश कुमार आदि तहसील कर्मी मौजूद रहे।