तहसील बार एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन व नारेबाजी।

स्थानीय समाचार

संवाददाता पुष्पेंद्र सिंह जौनपुर
केराकत जौनपुर।बार एसोसिएशन केराकत के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिन मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है उसी मांगों के समर्थन में केराकत तहसील के विभिन्न कार्यालयों पर केराकत तहसील अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया आओ उपजिलाधिकारी केराकत नेहा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा प्रमुख मांगों में अधिवक्ताओं को पाँच लाख का मुफ्त चिकित्सा सुविधा, अधिवक्ता और पत्रकार की मृत्यु पर समान राशि का सहयोग ,प्रत्येक जिले पर अधिवक्ताओं के लिए चेंबर, 60 साल से अधिक उम्र के अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए आदि शामिल है। इस अवसर पर तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव,महामंत्री उदय राज कनौजिया, मीडिया प्रभारी अनुपमा शुक्ला,अनिल सोनकर गांगुली, मांधाता सिंह, विक्रांत सिंह,दिनेश शुक्ला,ज्ञान प्रकाश पांडे,नमः नाथ शर्मा,छोटेलाल निडर,राजवंत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।