गाजीपुर
हकीमपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक रहे नदारत
गाज़ीपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय हकीमपुर देवकली में शिक्षकों की बड़ी लापरवाही देखने को मिला बताते चलें कि विद्यालय में समय से अध्यापकों के नहीं आने से बच्चे सड़कों पर जाकर घूम रहे हैं कहीं न कहीं इन बच्चों के भविष्य के साथ यहां के शिक्षकों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है मौके पर देखा गया तो तकरीबन 9:00 बज गया था लेकिन कोई शिक्षक विद्यालय पर मौजूद नहीं मिला
आप को बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय से महज़ कुछ दूरी पर प्रधानाध्यापक अरविंद राय का गांव हैं इसके बाद भी वह समय से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाते हैं सूत्रों की माने तो विद्यालय में शिक्षक लेट आते हैं और लॉन्च के समय में भी बच्चे विद्यालय प्रांगण के बाहर घूमते रहते हैं हकीमपुर ग्राम सभा का मुख्यमार्ग होने के नाते यह मार्ग हमेशा चालू रहता है कभी भी दुर्घटना को दावत दे सकता है ऐसे ही कुछ शिक्षकों के चलते पुरा शिक्षा विभाग बदनाम होता है इस विषय में SDI उदय चंद्र राय से बात हुई तो उन्होने अध्यापको की लापरवाही बताते कहा कि जांच कर कठोर कार्रवाई किया जाएगा अब देखना है कि SDI उदय चंद्र राय ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर किस तरह की कार्यवाही करते हैं