डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलटा इथेनॉल केमिकल से भरा टैंकर, लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे के डिवाइडर से टकराकर पलट गया और टैंकर में भीषण आग लग गयी। जिसके चलते हाइवे पर कई किलोमीटर का जाम लग गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को हाइवे से हटवाकर आवागमन शुरू करवा दिया है। आपको बता दें कि पूरा मामला बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र के मसौली चौराहा का है। जहां रविवार की सुबह लगभग 3 बजे रामनगर की तरफ से बाराबंकी की ओर जा रहा केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर बीच हाइवे पर पलट गया और उसमें भीषण आग लग गयी। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

टैंकर में आग की सूचना पर मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दिया। मौके पर फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियां पहुंची और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। टैंकर को रास्ते से हटवाकर आवागमन शुरू करवाया गया।दरअसल टैंकर शुगर मिल से इथेनॉल नामक केमिकल लेकर के लखनऊ की तरफ जा रहा था। तभी मसौली चौराहे पर बाराबंकी बहराइच हाईवे पर टैंकर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार होने के चलते टैंकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे के बीचो बीच पलट गया। टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई।

देखते-देखते टैंकर धू-धू करके जलने लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मसौली थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ से आवागमन को तुरंत रुकवाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। सूचना मिलते ही बाराबंकी फतेहपुर, रामसनेहीघाट और रामनगर सहित सभी पांचों फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचीं।

टैंकर में लगी भीषण आग पर घंटों मशक्कत करने के बाद काबू पाया जा सका। फिर पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हाईवे से हटाकर किनारे करवाया और हाइवे पर गिरे केमिकल को साफ करवाकर आवागमन को शुरू कराया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा

लेह के केरी में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 9 जवानों की गई जान