नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
कस्बा रामनगर में बने यूनियन इंटर कॉलेज में आज कॉलेज के प्रधानाचार्य के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इसके बाद कॉलेज के नेशनल कैडेट कोर (NCC) के बच्चों के द्वारा परेड किया गया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गीत संगीत सुनाकर व झांकियों का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व कॉलेज की प्रबंधक रामनगर एसडीएम तान्या सिंह को प्राधानाचार्य डॉ कमलेश सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात एसडीएम के द्वारा बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किये गए।
इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे हरिहर दत्त पांडेय,अध्यापकों में दिनेश कुमार सिंह,अनमोल तिवारी,सुधाकर दीक्षित,अनूप त्रिपाठी, धर्मेंद्र पांडेय,डॉ0 विनोद कुमार वर्मा, शिवेश मिश्रा, अल्पना मिश्रा, अंतिमा श्रीवास्तव,डॉ संगीता रावत,संध्या श्रीवास्तव,व दूर-दरार से आये हुए अतिथि और काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
