राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
शनिवार व रविवार की रात्रि में ग्राम नयागांव थाना क्षेत्र मसौली से एक ट्रैक्टर वाहन संख्या यूपी 41 एआर 1748 चोरी किये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्रसारित की गई। प्रसारित सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि गश्त ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कमलेश कुमार व हो0गा0 सोहन लाल द्वारा रविवार की रात्रि में ही चोरी किये गये ट्रैक्टर की बरामदगी कर ली गई।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त दोनों पुलिसकर्मियों की कर्तव्य परायणता एवं कार्य सरकार के प्रति पूर्ण निष्ठा व लगन हेतु प्रशस्ति पत्र व 2500-2500/- रुपये की नकद राशि से उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया।
