*सुल्तानपुर जनपदीय अंडर-19 और 14 हाकी प्रतियोगिता 2022*

स्थानीय समाचार

 

 

 

 

सुल्तानपुर प्रमोद पांडेय

 

माध्यमिक विद्यालयी हाकी प्रतियोगिता रामरती इंटर कॉलेज द्वारिका गंज सुल्तानपुर में संपन्न हुई। जिसका उद्घाटन रामरती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर रामजीत और जिला क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह ने किया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता टीम वर्ग 19 वर्ष बालिका’ 14 वर्ष बालिका और 19वर्ष बालक एवं 14 वर्ष बालक में हुई।
अंडर 19 बालिका वर्ग रामरती इंटर कॉलेज द्वारिका गंज और रामकली इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के बीच फाइनल मैच हुआ। जिसमें रामरती इंटर कॉलेज ने 3-2 के गोल से रामकली इंटर कॉलेज सुल्तानपुर को पराजित किया।
अंडर 14 बालिका वर्ग रामरती इंटर कॉलेज द्वारिका गंज और केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें रामरती इंटर कॉलेज ने 5-3 के गोल से केश कुमारी इंटर कॉलेज सुल्तानपुर को हराया।
अंडर-19 बालक वर्ग रामरती इंटर कॉलेज द्वारिका गंज और एमजीएस सुल्तानपुर के बीच फाइनल खेला गया। इसमें रामरती इंटर कॉलेज द्वारिका गंज को हराकर 6-4 गोल से एमजीएस सुल्तानपुर की टीम विजयी रही।
अंडर 14 बालक वर्ग रामरती इंटर कॉलेज और एमजीएस सुल्तानपुर के बीच फाइनल मैच हुआ। जिसमें एमजीएस ने 3-2 से रामरती को पराजित किया।
विजेता उपविजेता टीम को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम जीत और जिला क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह, सर्वेश कांत वर्मा ,शशिकला मौर्या, विवेक सिंह, रामकृष्ण शर्मा, राजेश कनोजिया,प्रिया पांडे आदि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।निर्णायक की भूमिका इरफान एवं हलीम ने निभायी। जिला क्रीड़ा सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को हाकी की मंडलीय प्रतियोगिता बाराबंकी में होगी।