ऐसा दुस्साहस विद्युत कर्मियों को मारपीट कर किया घायल एफ आई आर दर्ज

Breaking

 संवाददाता : उग्रसेन सिंह

गाजीपुर। कुर्था में कंप्लेन बनाने निविदा कर्मी मिथिलेश सिंह यादव प्रकाश नगर उपकेंद्र से गया था। जिसमे कुर्था निवासी राजमती देवी का न्यू कनेक्शन पर मीटर लगाना था। जिसमें उपभोक्ता के पति मंगल यादव एवं उसका लड़का किस्मत यादव गाली गलौज करके वापस भेज दिए। कुर्था से वापस प्रकाश नगर लाइनमैन मिथिलेश यादव जा ही रहे थे। तभी अचानक यह लोग पीजी कॉलेज चौराहा पर घेरकर बुरी तरह मारपीट कर अधमरा कर दिए जिसमे पीड़ित लाइनमैन मिथिलेश सिंह यादव का सिर फट गया वही मुंह एवं शरीर पर भी गंभीर चोटे आयी हैं। सूचना मिलते ही मौके पर उपखंड अधिकारी नगर सुधीर कुमार एवं अवर अभियंता प्रमोद यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित को लेकर सदर कोतवाली लाई जिसमें पीड़ित एवं विभागीय अधिकारियों के तरफ से इन लोगो के खिलाफ तहरीर दी गई है। वही समस्त लाइनमैनो में काफी गुस्सा देखने को मिला एवं विभागीय अधिकारियों से मांग किया कि जल्द से जल्द मुलजिमों को गिरफ्तार करके उचित कार्यवाही की जाय नहीं तो हम लोग कार्य वहिष्कार करने को बाध्य होंगे जिसमें समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।