ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड
रिपोर्ट,, ब्यूरो ईश्वर सिंह
ख़बर जनपद ऊधम सिंह नगर से है। जहां सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज पोलीगंज के तत्वाधान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खटीमा की चार न्याय पंचायतों बिगरा बाग, झनकट, खेतलसंडा, बंडिया, तथा ब्लॉक के सभी स्कूल प्राथमिक जूनियर राजकीय इंटर कॉलेज आदर्श भारती, शिक्षा भारती, पेहनिया चौधरी पब्लिक स्कूल शैजना, टेरफोर्ड स्कूल चकरपुर, सरस्वती स्कूल आदि के छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, जंप खो-खो, रेस, गोला फेंक, चक्का फेंक, और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर दर्जनों छात्र-छात्राओं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर गोल्ड सिल्वर कांस्य पदक जीते हैं।
जहां लंबी कूद में कुणाल सिंह प्रथम , गोला फेंक कर दुतीय आई प्रिया राणा,और रिले रेस में भाग जिया राणा ने तृतीय हुईं।
वहीं खेल प्रभारी नीरज सक्सेना ने कहा ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उत्साह जताते हुए कहा, कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद फिर राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता की ओर कूच करेंगे मौके पर उप खंड शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, खेल प्रभारी नीरज सक्सेना, धर्मपाल चौधरी अजय गंगवाल, दीपक फर्त्याल, राजेश कुमार, मनीषा पंत आदि उपस्थित रहे।