छात्रावास के लिए छात्र-छात्राएं 5 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन:जिला समाज कल्याण अधिकारी

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न 09 राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास अध्ययन करने वाले छात्र/छात्राओं हेतु संचालित है, जिनमें शौक्षिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के निवास हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जानी है।
इसके संबंध में उन्होंने सभी को सूचित करते हुए बताया है कि जनपद के छात्रावासों में अध्ययन हेतु रहने वाले इच्छुक छात्र/छात्रायें दिनांक 05 अगस्त 2024 तक सम्बन्धित छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक से प्रवेश फार्म प्राप्त कर समस्त औपचारिकताये पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित संस्था में जमा करें, जिससे कि छात्रावास के क्षमता के अनुरूप नियमानुसार प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका ) दशहाराबाग में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास जानेस्मा में 50, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सार्वजनिक हैदरगढ़ में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास ग्रामंचल हैदरगढ़ में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास हसवापुर में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास मंगलपुर में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सिरालीगौसपुर में 48, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास सफदरगंज में 48 तथा राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास रामनगर में 50 छात्र की क्षमता वाले छात्रावास हैं।