सोनू मौर्य
टिकैतनगर बाराबंकी
थाना टिकैतनगर अंतर्गत कोटवाधाम रोड पर भाव्या पेट्रोल पंप के पास पिकअप ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी। जिसमें दो लोग घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत ग्राम मुर्दही राजेंद्र यादव पिता जैसीराम एवं सतीश पिता लल्लन सराय सिंहघई किसी काम से जा रहे थे अचानक कोटवाधाम रोड पर भाव्या पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी टिकैतनगर भेज दिया। जहां सीएससी टिकैतनगर में उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिससे रास्ते में सतीश की मौत हो गई। मौके से भाग रहा पिकप चालक को क्षेत्रीय लोगों की मदद से पकड़ कर थाने ले जाया गया। पिकअप को थाना टिकैतनगर पुलिस अपने कब्जे मे ले लिया है।
