संभल/चन्दौसी: बुधवार को रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक व महिला मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक के बीच विवाद हो गया। इसके चलते स्टेशन अधीक्षक की तबीयत बिगड गई। उनको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला रेलकर्मी ने एसएस पर रुपये मांगने व एसएस ने उस पर साजिश रचने का आरोप लगाया।
बुधवार सुबह पार्सल घर से सामान ट्रेन से भेजने के लिए तैयार किया जा रहा था। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक आशीष मिश्रा वहां पहुंचे और सामान पार्सल की जानकारी कार्यवाहक मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक कुमोदिनी से करने लगे। स्टेशन अधीक्षक का आरोप है कि मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक ने कई अभिलेख उनके ऊपर फेंक दिए। कहा, वह उनके खिलाफ साजिश रच रही है। इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया। महिला रेलकर्मी कुमोदिनी का आरोप है कि स्टेशन अधीक्षक उससे पार्सल के नाम पर रुपये मांगते हैं। स्टेशन अधीक्षक ने महिला रेल कर्मी के आरोप को निराधार बताया। विवाद के दौरान स्टेशन अधीक्षक आशीष मिश्रा की हालत बिगड़ गई। उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बाद में वह अपने कार्यालय चले गए। विवाद के बाद मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक अपने कार्यालय में जाकर रोने लगीं तो स्टेशन अधीक्षक ने भी अपने कार्यालय में रो-रोकर सारी बात बताई।
विवाद को लेकर काफी देर तक हाई बोल्टेज ड्रामा चला। इस दौरान थानाध्यक्ष जीआरपी व सीएमआई आदि भी पहुंचे। बाद में उनके सरकारी अस्पताल चले जाने के बाद मामला शांत हुआ। बताया जा रहा है कि कुमोदिनी पार्सल में कार्यरत होने से पूर्व बुकिंग क्लर्क थीं। यहां टिकट देने के दौरान उनका रवैया आमजन के प्रति सही नहीं रहा। कई बार लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद वह पार्सल कार्यालय में पहुंच गई। यहां भी उ