सुलतानपुर: श्रीअरविंद सोसाइटी सुलतानपुर शाखा के तत्वाधान में देश के उत्कृष्ट दार्शनिक श्रीअरविंद का 150 वां जयंती वर्ष रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज में मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे .पी.सिंह ने किया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त शल्य चिकित्सक डॉक्टर ए. के.सिंह और विशिष्ट अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखंड प्रताप सिंह ने श्रीअरविंद व श्रीमां के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। ठाकुर सत्यनारायण इंटर कॉलेज बरियौना के प्रबंधक श्री श्याम प्रकाश सिंह ने स्वागत उद्बोधन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ .अखंड प्रताप सिंह ने श्रीअरविंद घोष के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.ए.के.सिंह ने श्रीअरविंद घोष के दर्शन पर व्याख्यान देते हुए कहा कि पाश्चात्य संस्कृति से हमारी भारतीय संस्कृति महान है और श्रीअरविंद भारतीय संस्कृति के एक सशक्त हस्ताक्षर हैं। छात्रों को प्रेरित करते हुए डॉ.सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन के संघर्षों का दृष्टांत दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ . जे.पी.सिंह ने कहा की श्रीअरविंद भारतीय संस्कृति के संवाहक थे और उनके लोक कल्याणकारी दर्शन छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किए और छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही ।
कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.रामजीत ने सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम के सहयोगियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन पाठ्यपुस्तक लेखक, साहित्यकार एवं शिक्षक सर्वेश कांत वर्मा ने किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा,एस.पी.सिंह, राजेंद्र सिंह, चंद्रभान तिवारी, चंद्र मोहन उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह,रामकृष्ण शर्मा, शशिकांत चौरसिया, विकास कुमार, संगमलाल मौर्य, विवेक सिंह, क्षमा सिंह, शकुंतला वर्मा, खुशबू पाल, नंदनी वर्मा, बृजेश यादव,अजय प्रजापति आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: प्रमोद कुमार पांडेय
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में घुसी स्कूल बस, बाल-बाल बचे बच्चे