एसपी ने चार कांस्टेबलो को किया निलंबित

स्थानीय समाचार

गाजीपुर

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी 

एसपी ने चार कांस्टेबलो को किया निलंबित

 

 

गाजीपुर । एसपी ओमवीर सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 17 1(क) के अंतर्गत मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस जयप्रकाश भारती, मुख्य आरक्षी चंद्रजीत पासी, मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस महेश कुमार, आरक्षी नागरिक पुलिस आशीष कुमार सिंह को अपने कर्तव्य पर उपस्थित ना होकर बिना किसी अवकाश/अनुमति के अनवरत अनुपस्थित चल रहे थे इनका कृत पुलिस जैसे अनुशासित बल में घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। जिनको तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।