राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड की सलामी लेकर अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु परेड ड्रिल करायी गई। यू0पी0 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को मानकों के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।
फील्ड यूनिट का निरीक्षण कर घटना स्थल पर पहुंचकर विधिवत कार्यवाही करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण व शस्त्रों के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों व इनके प्रयोग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
इसके पश्चात पुलिस लाइन्स का भ्रमण कर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सुमित त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिरोशिमा पहुंचे PM Modi, 40 से अधिक कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा